Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जीडीपी में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी : एमएसएमई की हालत देश व प्रदेश में बहुत खस्ता

बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए व्यापार मंडल रोजगार मेला लगाएगा, आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक व्यापारियों के साथ हर रोज 100 करोड़ रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड.

एमएसएमई की हालत देश व प्रदेश में बहुत खस्ता
एमएसएमई की हालत देश व प्रदेश में बहुत खस्ता

हरियाणा प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधियों का सम्मेलन कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया। जिस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग थे। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि एमएसएमई का जीडीपी में 30 प्रतिशत हिस्सा होने के बावजूद भी एमएसएमई की हालत देश व प्रदेश में बहुत खस्ता हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा है। जिसके कारण देश व प्रदेश में छोटे, मध्यम व लघु उद्योग भारी तदाद में बंद हुए है। यहां तक कि हरियाणा सरकार की गलत नीतियों से तो प्रदेश में काफी बड़ी मात्रा में लघु उद्योग बंद हो चुके हैं। काफी लघु उद्योग नो प्रॉफिट नो लॉस में काम कर रहे हैं। जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं।

अगर सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है तो एमएसएमई के नियमों को सरल करते हुए ज्यादा से ज्यादा रियायतें दी जाए। ताकि देश व प्रदेश में छोटे व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। इससे करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों के साथ दिन प्रति दिन ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ता जा रहा है। आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक देश व प्रदेश में हर रोज कम से कम 100 करोड़ रुपए का फ्रॉड हो रहा है। मगर सरकार हर रोज हो रहे इतने बड़े फ्रॉड को रोकने के लिए कोई भी कारगर कदम नहीं उठा रही है जिसकी लगातार शिकायत पुलिस विभाग के पास आ रही है।

गर्ग ने कहा कि व्यापारियों के लिए आज के समय सबसे बड़ी चुनौती ऑनलाइन व्यापार है। ऑनलाइन व्यापार ऑफलाइन व्यापार को दिन प्रतिदिन खत्म करता जा रहा है। जिससे हर ट्रेड के व्यापारियों को बड़ा भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य है और बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए व्यापार मंडल द्वारा रोजगार मेला लगाया जाएगा। सरकार को भ्रष्टाचार पर नकेल डालने की जरूरत है। जबकि हरियाणा में ऐसा कोई एक भी सरकारी विभाग नहीं जिसमें बिना रिश्वत लिए काम होता हो। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी सरकारी अधिकारी ने निजी स्वार्थ के लिए हरियाणा के व्यापारी को तंग करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ व्यापार मंडल प्रदेश में आंदोलन छेड़ेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि खेती में उपयोग आने वाली दवाई, बीज व खाद पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं होना चाहिए जबकि सरकार ने इन पर जीएसटी लगा रखा है जो उचित नहीं है। व्यापार मंडल प्रदेश सचिव उमेश गर्ग ने प्रदेश के व्यापारी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रदेश उप प्रधान केवल खरबंदा, अंबाला जिला प्रधान नीरू वढेरा, प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिंगला, प्रदेश युवा प्रभारी राहुल गर्ग, यमुनानगर जिला प्रधान अनिल भाटिया, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सह सचिव निरंजन गोयल, प्रदेश प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता कैथल, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण गर्ग पलवल, प्रदेश युवा सचिव कृष्ण कुमार पंचकूला, राकेश अग्रवाल, विकास मित्तल, सत्यपाल बंसल, राज कुमार, राकेश अग्रवाल, विकास मित्तल कुरुक्षेत्र आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।

व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पत्रकार वार्ता करते हुए।


Published: 12-03-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल