Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी : मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट व प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं में देश और देश के प्रति बलिदान देने वालों के लिये कोई सम्मान नहीं बचा है इसलिए ये लोग देश के बलिदानी विभूतियों के विषय अनर्गल बयान जारी करते रहते हैं

मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका
मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका

ऋषिकेश महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर उत्तराखंड भाजपा सरकार में काबीना मंत्री गणेश जोशी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की शहादत को हादसा बताए जाने से क्रोधित होकर मंत्री गणेश जोशी का पुतला फूंका।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट व प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं में देश और देश के प्रति बलिदान देने वालों के लिये कोई सम्मान नहीं बचा है इसलिए ये लोग देश के बलिदानी विभूतियों के विषय अनर्गल बयान जारी करते रहते हैं और जिस प्रकार कल मंत्री गणेश जोशी ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से भयभीत होकर बदहवासी में बयानबाज़ी की और देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों स्व० इंदिरा गांधी व स्व० राजीव गांधी की शहादत को हादसा बताया वो बेहद शर्मनाक है मंत्री को अपनी गलती मानते हुऐ सार्वजनिक माफ़ी माँगनी चाहिए ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व पूर्व महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि भाजपा मंत्री गणेश जोशी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की सहादत पर गंदी राजनीति कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने उत्तराखंड सरकार से गणेश जोशी को अविलंब मंत्री पद से बर्खास्त करने व उक्त प्रकरण में माफी मांगने की मांग की ।

इस दौरान पुतला फूंकने वालों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद भगवान सिंह पंवार, दीपक जाटव, प्रदीप जैन, यूंका अध्यक्ष गौरव राणा, राजेंद्र कोठारी, मदन सिंह, विक्रम भंडारी, सरोज देवराडी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, रविन्द्र प्रकाश भारद्वाज, मनीष जाटव, जयपाल बिट्टू, अशोक शर्मा, परमेश्वर राजभर, राजकुमार तलवार, हरि सिंह नेगी, अमित सरीन, उमा ओबरॉय, सावित्री देवी, सूरज विश्नोई, जयपाल सिंह, रवीन्द्र प्रकाश, जगजीत सिंह, दीपक जैन, संजय शर्मा, विक्रम भण्डारी, बैसाख सिंह पयाल, आदित्य झा आदि शामिल थे।


Published: 01-02-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल