Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

क्रेजी मेला 2023 : रंगारंग एवं भव्य ढंग से शुभारंभ

देर रात लोग सिंगर किशन महिपाल के गीतों पर झूमते हुए भी नजर आए।

रंगारंग एवं भव्य ढंग से शुभारंभ
रंगारंग एवं भव्य ढंग से शुभारंभ

ऋषिकेश में क्रेजी मेला 2023 का रंगारंग एवं भव्य ढंग से शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने रिबन काटकर क्रेजी मेला 2023 का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मेले को क्षेत्र के विकास हेतु मील का पत्थर बताया। देर रात लोग सिंगर किशन महिपाल के गीतों पर झूमते हुए भी नजर आए।

सोमवार को पूर्णानंद खेल मैदान में मेले का शुभारंभ करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने क्रेजी टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने सभी क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में मेले में पहुंचकर मेले का लुत्फ उठाने की अपील की। क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी ने मेले की रूपरेखा के बारे में बताया कि 23 से 26 जनवरी तक क्रेजी मेला 2023 आयोजित किया जाएगा, इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अंतिम 26 जनवरी के दिन सामूहिक रूप से झंडारोहण किया जाएगा, जिसमें सभी स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शिरकत करेंगे। इसके बाद देर रात गढ़वाली सिंगर किशन महिपाल के गीतों पर लोग झूमते हुए नजर आए, बंगाल छोरी, घाघरा, रश्मी छोरी, फ्योंलड़ियां, भानु मेरी, स्याली हो आदि गीतों पर किशन महिपाल ने कार्यक्रम में समां बांधकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।

मौके पर मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, शिवमूर्ति कंडवाल, सभासद गजेंद्र सजवाण, विरेंद्र चैहान, विकास सेमवाल, राकेश सेंगर, महावीर खरोला, बीना जोशी, अर्चित पांडे, अजय रमोला, जगमोहन कुड़ियाल, शंकर नौटियाल, जगवीर नेगी, पंकज सेमवाल अन्य उपस्थित रहे.


Published: 24-01-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल