Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जयराम विद्यापीठ का उद्देश्य : बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करना

जयराम विद्यापीठ में सामूहिक नृत्य में एस.के.एस. इंटरनैशनल, सहारा कॉम्प्रिहेंसिव तथा अग्रसेन पब्लिक स्कूल ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया, विद्यापीठ में सामूहिक नृत्य में विद्यार्थियों ने मचाया खूब धमाल, ब्रह्मचारी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को खूब सराहा, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का हुआ समापन.

बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करना
बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करना

गीता जयंती महोत्सव 2022 के अवसर पर जयराम विद्यापीठ परिसर में चल रही अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं का गीता व रामायण पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के साथ समापन हो गया। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में करीब 55 स्कूलों की विभिन्न टीमों के प्रतिभागियों ने खूब धमाल मचाया. सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के अवसर पर श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के साथ कुरुक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, शाहाबाद के एस.डी.एम. कपिल शर्मा, कथा वाचक आचार्य श्याम भाई ठाकर, जयराम संस्थाओं के ट्रस्टी अनिल सोढानी व अन्य पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की खूब सराहना की.

इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करने से पूर्व परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यापीठ में जो भी अंतर्विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं. उनका मकसद युवाओं और विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और संस्कारों को प्रोत्साहित करना है. विद्यापीठ का उद्देश्य गीता जयंती के माध्यम से बच्चों को जीवन में समाज का अच्छा पात्र बनाना व संस्कार पैदा करना है. उन्होंने कहा कि महाभारत के कई प्रसंग इस बात का प्रमाण हैं कि जीवन में हमेशा सत्य और संस्कारों के मार्ग पर चल कर सफलता हासिल होती है. गुरुओं की प्रेरणा से ही जीवन में सदमार्ग एवं सफलता मिलती है. अभिभावकों को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को गीता से जोड़ें तथा गीता का अध्ययन करने की आदत डालें. ब्रह्मचारी ने कहाकि बच्चों में अच्छे संस्कारों से मजबूत समाज और राष्ट्र का निर्माण होगा.

सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए निर्णायक मंडल की डा. सुप्रिया शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में  एस.के.एस. इंटरनैशनल गुरुकुल किरमच रोड़, सहारा कॉम्प्रिहेंसिव तथा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 की टीमों ने प्रथम स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में विजडम वर्ल्ड स्कूल, साई ग्रेस इंटरनैशनल स्कूल लाड़वा, सेठ टेक चंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 तथा बी.आर. इंटरनैशनल स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया. के.एस. कॉन्वेंट स्कूल, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सलपानी खुर्द, धन्ना भगत पब्लिक, यूनिवर्सिटी सीनियर पब्लिक स्कूल तथा गीता निकेतन आवासीय विद्यालय ने तीसरा स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल मोती चौक, तुलसी दास मेमोरियल पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड पब्लिक दा पर्ल स्कूल, संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल तथा वेलविशर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिहोवा को सांत्वना पुरस्कार हासिल हुआ. इस मौके पर प्रतियोगिता में डा. सुप्रिया शर्मा, संजना तथा डा. वीर विकास ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की. इस अवसर पर श्रवण गुप्ता, राजेंद्र सिंघल, कुलवंत सैनी, के.के. कौशिक, ईश्वर गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, टेक सिंह लौहार माजरा, रोहित कौशिक, डी.के. गुप्ता, सुनील गर्ग भी मौजूद थे.

विद्यापीठ में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के अवसर पर श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी तथा अन्य विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए.

कुरुक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा को सम्मानित करते हुए परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, कार्यक्रम को देखते हुए जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष के ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी साथ उपायुक्त शांतनु शर्मा व अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी तथा अन्य। कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए स्कूलों के बच्चे। सम्बोधित करते हुए परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी।


Published: 01-12-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल