Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लक्ष्मणझूला पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज : जागरुकता अभियान चलाया

बच्चों को " एक साझु प्रयास पुलिस वाला गुरु जी का साथ" के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया. इसके साथ साथ महिला कांस्टेबलों के द्वारा विद्यालय की छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों, गुड टच, बैड टच की जानकारी देते हुए आत्म सुरक्षा संबधी टिप्स भी दिए गए.

जागरुकता अभियान चलाया
जागरुकता अभियान चलाया

ऋषिकेश में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध तथा महिला/बच्चों व साइबर अपराधों की रोकथाम तथा यातायात नियमों के पालन करने हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अनुपालन में थाना लक्ष्मणझूला की टीम द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, दिउली के छात्र - छात्राओं तथा गुरुजनों को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए नशे से बचने तथा साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने व यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई. तथा बच्चों को" एक साझु प्रयास पुलिस वाला गुरु जी का साथ" के संबंध मे जानकारी देकर जागरूक किया गया. इसके साथ साथ महिला कांस्टेबलों के द्वारा विद्यालय की छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों ,गुड टच, बैड टच की जानकारी देते हुए आत्म सुरक्षा संबधी टिप्स भी दिए गए. कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-गुरुजन उपस्थित थे.

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं, चौकी प्रभारी प्रताप सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार, कांस्टेबल रामपाल,कांस्टेबल प्रियंका, कांस्टेबल रेशमा, Hg बलवंत शामिल थे.


Published: 01-12-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल