Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मोदी के जन्म दिवस पर : निशुल्क रक्त दान शिविर

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर रक्त जांच कराने वाले नागरिकों को मंत्री डॉ अग्रवाल जी ने सम्मानित किया.

निशुल्क रक्त दान शिविर
निशुल्क रक्त दान शिविर

कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया. इस मौके पर रक्त जांच कराने वाले नागरिकों को मंत्री डॉ अग्रवाल जी ने सम्मानित किया.

शनिवार को मायाकुंड स्थित लाल मंदिर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डॉ अग्रवाल ने किया. मंत्री डॉ अग्रवाल जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दृढ़ इच्छाशक्ति एवं विशाल व्यक्तित्व का धनी, कुशल प्रशासक एवं प्रभावी कार्यसाधक बताते हुए कहा कि दुनिया में आज भारत की जो छवि एवं पहचान बनी है. उसका पूरा श्रेय मोदी जी के करिश्माई व्यक्तित्व को जाता है. उनके नेतृत्व मे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी साकार हो रहा है. अच्छा नेतृत्व कैसे सही मार्गदर्शन कर देश को व्यवस्थित ढ़ंग से संचालित करता है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इसके उदाहरण है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश और देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है. उनके नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है. वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है. देश में नई कार्य संस्कृति की शुरुआत हुई है. समरस, समर्थ एवं शक्तिशाली भारत की पहचान देश व दुनिया में हुई है. प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में इन आठ सालों में एक समृद्ध, शक्तिशाली तथा समरस भारत के साथ ही दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बना है. इस मौके पर यूरिक एसिड, हिमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, विटामिन डी, एसएच आदि निशुल्क किए गए. 


Published: 18-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल