Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

ज्योतिष महाकुम्भ : 300 विद्वानों का हुआ संगम

माँ कामाक्षा ज्योतिष शोध संस्थान एवं भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क सनातन धर्म एवं ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन रविवार को होटल सिद्धि विनायक रिसोर्ट सवाई माधोपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन के संयोजक व भगवान् परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री ने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर से 300 विद्वानो व विदुषियों ने भाग लिया.

300 विद्वानों का हुआ संगम
300 विद्वानों का हुआ संगम

माँ कामाक्षा ज्योतिष शोध संस्थान एवं भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क सनातन धर्म एवं ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन रविवार को होटल सिद्धि विनायक रिसोर्ट सवाई माधोपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन के संयोजक व भगवान् परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री ने बताया कि इस सम्मेलन में देश भर से 300 विद्वानो व विदुषियों ने भाग लिया जिसमें विद्वानों ज्योतिष, टैरो कार्ड, अंक शास्त्र, वास्तु शास्त्र, हस्तरेखा, फेस रीडिंग, रमल, फेंगशुई, रेकी, भृगु संहिता, कुंडली फलादेश आदि विषयों पर व्याख्यान दिया.

देश की राजनीति रक्षा एवं आर्थिक विषयों पर ज्योतिषीय आधार पर मंथन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिह नेगी व मुख्य अतिथि गलता पीठाधीश्वर श्री अवधेशाचार्य महाराज, विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर व्यासाचार्य पंडित मदन व्यास महाराज एवं गलता जी के युवराज राघवेंद्राचार्य महाराज, सौरभ राघवेंद्राचार्य महाराज, महामंडलेश्वर कमल किशोर, विकास गुप्ता जयपुर सहित संत महात्मा व देश के ख्यात नाम पंचांग कर्ता थे. सम्मेलन में शिव मेहता द्वारा 11 विद्वानों को गोल्ड मेडल दिए गये. संस्था द्वारा 9 विद्वानों को नवरत्न सम्मान व 7 को सप्त ऋषि सम्मान से सम्मानित किया गया.

वही जन्मपत्रिका देखकर सटीक भविष्यवाणी करने पर श्री साकेत पञ्चाङ्गकर्ता ज्योतिषाचार्य अक्षय को दुपट्टा ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. दोपहर 12 से 2 बजे के सत्र में विद्वानों द्वारा आम जनता को नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में 1700 जातको का फलादेश पढ कर सरल उपाय बताये. इस अवसर पर भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़, राष्ट्रीय महासचिव आचार्य पंडित ओपी शास्त्री जयपुर, राष्ट्रीय सलाहकार ज्योतिषाचार्य पंडित राज शर्मा, सवाई माधोपुर प्रभारी प्रह्लाद गौतम, आचार्य भरत लाल शास्त्री, शिव मेहता मेहता दिल्ली, श्री किशन शर्मा, दिनेश शर्मा, पंडित शिवराज शर्मा, पंडित भानु प्रताप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्म समाज सवाई माधोपुर सुरेंद्र शर्मा, पत्रकार पंडित हेमराज शास्त्री, पंडित मनोज शास्त्री, पंडित अक्षय शास्त्री, ज्योतिषाचार्य भागीरथ जोशी, पंडित निलेश शास्त्री, एस्ट्रो संगीता भट्ट,अंजलि गिरधर, बिंदु शाह, डॉ.कल्पना शर्मा सहित विद्वानों ने व्याख्यान दिए.


Published: 05-09-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल