Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जानिए, कैसी है 'उड़ता पंजाब

<p><span style="font-size: small;">फिल्म की कहानी पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां नशे में धुत रहने वाल टॉमी सिंह (शाहिद कपूर) मशहूर पॉप सिंगर है . जिसकी वजह से बहुत सारे युवा, उसकी ही तरह बनना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर प्रीत साहनी (करीना

जानिए, कैसी है 'उड़ता पंजाब
जानिए, कैसी है 'उड़ता पंजाब

फिल्म की कहानी पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां नशे में धुत रहने वाल टॉमी सिंह (शाहिद कपूर) मशहूर पॉप सिंगर है . जिसकी वजह से बहुत सारे युवा, उसकी ही तरह बनना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर प्रीत साहनी (करीना कपूर खान) हैं, जो नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना चाहती है और इसके लिए उसकी मदद पंजाब पुलिस में काम करने वाला सरताज सिंह (दिलजीत दोसांझ) करता है. फिल्म में बिहार से आई हुई एक लड़की (आलिया भट्ट) भी हैं, जो कि नशे के कारोबारियों के चंगुल में किन्ही कारणवश फंस जाती है. अब क्या नशे का ये कारोबार खत्म हो पाएगा? ये आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा

फिल्म का नाम: उड़ता पंजाब
डायरेक्टर: अभिषेक चौबे
स्टार कास्ट: शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, दिलजीत सिंह दोसांझ, सतीश कौशिक
अवधि: 2 घंटा 28 मिनट
सर्टिफिकेट: A
रेटिंग: 3.5 स्टार

फिल्म की कहानी एक खास मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए बनाई गयी है, जो कि 'ड्रग्स' का है. और इसी के इर्द गिर्द सारे किरदारों को सजाया गया है. फिल्म काफी डार्क शेड में है, जहां आपको हर तरफ नशा ही नशा देखने को मिलता है. रीयल लोकशन्स की शूट देखने का आनंद भी आता है. फिल्म की कहानी सेकंड हाफ में काफी लंबी लगने लगती है, लेकिन टारगेट के हिसाब से करेक्ट जाती है.


 

फिल्म के लिए जो शाहिद कपूर ने लुक और लहजा लिया है वो कमाल का है और दर्शनीय भी है. पंजाब पुलिस ऑफिसर के रूप में दिलजीत ने भी सही काम किया है. करीना कपूर का किरदार भी अपने रोल को बखूब निभाता है. लेकिन आलिया भट्ट का काम, उनका लुक और लहजा सर्वोत्तम है , जिसे देखकर लगता ही नहीं की वो आलिया हैं. फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी सहज अभिनय किया है. फिल्म का मुद्दा सही है लेकिन शायद कमजोर दिल वालों के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है क्योंकि फिल्म में गाली गलौच के साथ खून खराब भी बहुत है.'

दर्शकों को प्रतिक्रिया अच्छी
एक युवक ने फिल्म देखने के बाद संवाददाताओं से कहा, "मुझे नहीं पता आखिर क्यों सीबीएफसी फिल्म की रिलीज के खिलाफ था।" एक अन्य ने कहा कि आलिया भट्ट और शाहिद कपूर के शानदार अभिनय के साथ फिल्म शानदार है।


Published: 18-06-2016

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल