Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मोदी के विरुद्ध जहर उगलने की सुपारी : ये पत्रकारिता नहीं

सरकार के दस्तावेजों में यह सच्चाई दर्ज है कि 1976 से 2013 तक की 37 वर्ष की समयावधि के दौरान मंदिरों से चोरी कर के विदेशों मे बेच दी गयीं हिन्दू देवी देवताओं की सैकड़ों प्राचीन मूर्तियों में से केवल 13 मूर्तियां भारत वापस लायी जा सकीं थी लेकिन 2014 से लेकर अबतक की लगभग 8 वर्ष की समयावधि के दौरान मोदी सरकार 200 से अधिक मूर्तियों को वापस ला चुकी है.

ये पत्रकारिता नहीं
ये पत्रकारिता नहीं

सरकार के दस्तावेजों में यह सच्चाई दर्ज है कि 1976 से 2013 तक की 37 वर्ष की समयावधि के दौरान मंदिरों से चोरी कर के विदेशों मे बेच दी गयीं हिन्दू देवी देवताओं की सैकड़ों प्राचीन मूर्तियों में से केवल 13 मूर्तियां भारत वापस लायी जा सकीं थी लेकिन 2014 से लेकर अबतक की लगभग 8 वर्ष की समयावधि के दौरान मोदी सरकार 200 से अधिक मूर्तियों को वापस ला चुकी है.

लेकिन न्यूज24 का रिपोर्टर राजीव रंजन आज इस कार्य इस उपलब्धि की सराहना करने के बजाए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को कोसने में जुटा हुआ था और यह समझा रहा था कि कुछ माह पूर्व अमेरिका से वाराणसी वापस लायी गयी मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को म्यूजियम में एक शोध छात्रा ने पहचाना और म्यूजियम के मालिकों को इस बारे में बताया तो म्यूजियम वालों ने वह मूर्ति भारतीय दूतावास को स्वयं वापस कर दी. भारत में एक पार्टी और उसके नेता ने मूर्ति की शोभायात्राएं निकाल कर मूर्ति की वापसी का श्रेय लूटने का प्रयास किया, जबकि धर्म के नाम पर इस तरह राजनीति नहीं की जानी चाहिए.

राजीव रंजन क्या इस सच्चाई को नहीं जानता है कि कोई विदेशी म्यूजियम किसी भी मूर्ति या कलाकृति का पूरा इतिहाद जांचने परखने के बाद ही उस मूर्ति को महंगे दामों पर खरीद कर अपने म्यूजियम में स्थान देता है. इसके लिए उसे किसी शोध छात्र या छात्रा की आवश्यकता नहीं होती. राजीव रंजन क्या उस अंतरराष्ट्रीय म्यूजियम वालों को इतना मूर्ख समझता है कि वो मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को भारत के बजाए इटली से लायी गयी मदर मेरी की मूर्ति समझ रहे थे ? सच यह है कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारत से चोरी कर के ले जायी गयी हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियों की वापसी का अभियान युद्धस्तर पर छेड़ रखा है। यही कारण है कि 2014 के बाद से 200 से अधिक मूर्तियां भारत वापस लायी गयी हैं.

एक तथाकथित शोधछात्रा की कहानी गढ़ कर आज सुना रहा राजीव रंजन शर्मनाक उदाहरण है इस तथ्य का कि देश में पत्रकारिता के नाम पर केवल प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध जहर उगलने की सुपारी लेकर घूम रहे गिरोहों द्वारा पत्रकारिता के नाम पर जो कुछ किया जा रहा है उसे पत्रकारिता नहीं हरामीपन कहते हैं. मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति वापसी पर देश भर में निकली शोभायात्राओं पर आज भी तिलमिला बिलबिला रहे राजीव रंजन की तिलमिलाहट बिलबिलाहट पर बस इतना ही कहूंगा कि हो सकता है कि राजीव रंजन कुंजड़ों, कसाइयों, कबाड़ियों की संगत में उनके साथ ही रहता हो. इसलिए मां अन्नपूर्णा देवी के प्रति हिन्दूओं की आस्था श्रद्धा से वो परिचित नहीं हो लेकिन यह उसका दोष है, उसकी खोटी सोच, दूषित मानसिकता का दोष है.

इस राजीव रंजन की यह पहली या अकेली ऐसी करतूत नहीं है.


Published: 11-05-2022

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल