Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

थम नहीं रहा विवाद, अब उड़ता पंजाब' ऑनलाइन लीक

<p>&nbsp;नई दिल्ली: विवादस्पद फिल्म उड़ता पंजाब ऑनलाइन लीक होने के मामले में निर्माता-निर्देशकों ने मुंबई पुलिस साइबर विंग में एकआईआर दर्ज कराई है. फिल्म 2 दिन बाद यानी 17 जून शुक्रवार को थियेटर में रिलीज होने वाली है. रिलीज़ से पहले फिल्म का ऑनलाइन

थम नहीं रहा विवाद, अब उड़ता पंजाब' ऑनलाइन लीक
थम नहीं रहा विवाद, अब उड़ता पंजाब' ऑनलाइन लीक

 नई दिल्ली: विवादस्पद फिल्म उड़ता पंजाब ऑनलाइन लीक होने के मामले में निर्माता-निर्देशकों ने मुंबई पुलिस साइबर विंग में एकआईआर दर्ज कराई है. फिल्म 2 दिन बाद यानी 17 जून शुक्रवार को थियेटर में रिलीज होने वाली है. रिलीज़ से पहले फिल्म का ऑनलाइन लीक होना फिल्म निर्माताओं के लिए बड़ा झटका है.

 
ऑनलाइन डाउनलोडिंग साइट टौरेंट डॉटकॉम पर इस फिल्म को अवैध तरीके से डाउनलोड किया जा सकता था. हालांकि जैसे ही फिल्म की टीम को इस बात की जानकारी मिली उसने फौरन उड़ता पंजाब फिल्म को टौरेंट साइट से हटवा दिया.
 
हाल में फिल्म सेंसर बोर्ड के 89 कट लगाने के प्रस्ताव और फिल्म से पंजाब शब्द हटाने के चलते बेहद चर्चा में रही और आखिरकार मामला मुंबई हाईकोर्ट पहुंच गया. मुंबई हाईकोर्ट ने फिल्म को सिर्फ 1 कट और 3 डिस्कलेमर देने के निर्देश के साथ रिलीज करने का आदेश दिया. उड़ता पंजाब फिल्म के निर्देशत अभिषेक चौबे ने इसे बड़ा कदम बताया.
 
बताया जा रहा है कि कुछ ऑनलाइन साइट जिस पर ये फिल्म उपलब्ध थी उसमें वो सीन भी थे जिन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी. बताया जा रहा है कि लीक हुई फिल्म की अवधि 2 घंटे और 20 मिनट थी. हालांकि इस बारे में फिल्म के निर्माताओं ने किसी तरह का कमेंट करने से इंकार कर दिया.
 
गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने उड़ता पंजाब में 89 कट लगाने, पंजाब शब्द हटाए बगैर फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था जिसके बाद ये मामला एक रिव्यू कमेटी के पास गया. कमेटी ने फिल्म में 13 कट लगाने का प्रस्ताव रखा. आखिर में मामला मुंबई उच्च न्यायलय पहुंच गया जहां इसे सिर्फ 1 कट के साथ पास कर दिया गया और अब ये फिल्म 17 जून को दर्शकों के सामने होगी.
 
इसके साथ उड़तका पंजब को आद सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल गया. फिल्म पर उठे विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में करीब 89 कट लगाने के लिए कहा था लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब सिर्फ एक कट के साथ फिल्म रिलीज होगी.

Published: 16-06-2016

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल