Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

सुख-दुख की परवाह नहीं उसे मां कहते हैं.

<p>कहते हैं मां के चेहरे में भगवान दिखता है और अगर आपने मां की सेवा कर ली तो आपको भगवान की पूजा करने की जरूरत नहीं होती. कुछ ऐसा ही मां भी अपने बच्चे के चेहरे को देखकर महसूस करती है</p> <div>बच्चा कमजोर हो या तंदुरूस्त मां का प्यार कभी भी अपने बच्चे

सुख-दुख की परवाह नहीं उसे मां कहते हैं.
सुख-दुख की परवाह नहीं उसे मां कहते हैं.

कहते हैं मां के चेहरे में भगवान दिखता है और अगर आपने मां की सेवा कर ली तो आपको भगवान की पूजा करने की जरूरत नहीं होती. कुछ ऐसा ही मां भी अपने बच्चे के चेहरे को देखकर महसूस करती है

बच्चा कमजोर हो या तंदुरूस्त मां का प्यार कभी भी अपने बच्चे के लिए कम नहीं होता. आपने कई बार स्पेशल बच्चे देखे होंगे और मन ही मन एक बार तो जरूर दया के भाव से उनकी मां के बारे में सोचा होगा कि ये बच्चा तो उन्हें कोई खुशी नहीं दे सकता.
पर क्या आप जानते हैं कि मां का विश्वास और प्यार हर बच्चे के लिए एक सा ही होता है क्योंकि उसका बच्चा उस मां के लिए भगवान का दिया तोहफा होता है. जो बात दुनिया का कोई इंसान नहीं समझ सकता वह मां का मन बिन कहे समझ जाता है.
 

Published: 17-05-2016

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल