Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

दिल्ली मातृका विवेक साहित्यक मंच का ऑनलाइन वार्षिक उत्सव

आरती तिवारी सनत : नयी दिल्ली : मातृका विवेक साहित्यिक मंच दिल्ली( रजि०) द्वारा ऑनलाइन वार्षिक उत्सव मनाया गया. इस‌ अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. संस्था की अध्यक्ष प्रीति हर्ष जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की वंदना के

दिल्ली मातृका विवेक साहित्यक मंच का ऑनलाइन वार्षिक उत्सव
दिल्ली मातृका विवेक साहित्यक मंच का ऑनलाइन वार्षिक उत्सव
आरती तिवारी सनत : नयी दिल्ली : मातृका विवेक साहित्यिक मंच दिल्ली( रजि०) द्वारा ऑनलाइन वार्षिक उत्सव मनाया गया. इस‌ अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. संस्था की अध्यक्ष प्रीति हर्ष जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की वंदना के साथ किया गया. मंच के अति विशिष्ट मुख्य अतिथि डॉक्टर रामनरेश त्रिपाठी, प्रयागराज उ.प्र. ,श्रीमती शैल तनया श्रीवास्तव, प्रयागराज उ.प्र. ,मुख्य अतिथि शिक्षाविद् प्राचार्य प्रो.डा. शरद नारायण खरे जी मंडला म.प्र., प्रणय श्रीवास्तव "अश्क", राष्ट्रीय ओज कवि वारासिवनी बालाघाट म.प्र., श्रीमती कलावती करवा षोडश कला कूचबिहार, पश्चिम बंगाल, श्रीमती मीरा सिन्हा प्रयागराज उ.प्र., विशिष्ट अतिथि मनोरमा पंत, भोपाल, श्रीमती गायत्री ठाकुर "सक्षम" नरसिंहपुर म.प्र., श्रीमती चंद्रिका व्यास नवी मुंबई, मार्गदर्शिका श्रीमती कविता उपाध्याय प्रयागराज, श्रीमती पद्माक्षी शुक्ल, पुणे ने इस में हिस्सा लिया. सभी अतिथियों का स्वागत रमाकांत सोनी, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, गीता पांडेय ने किया. स्वाति सरू जैसलमेरिया, नीलम व्यास,अजय पटनायक, वीना आडवाणी, उपासना पांडेय ने अपने कुशल संचालन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. मंच की सभी इकाइयों में आयोजन संपन्न हुआ एक से बढ़कर एक वरिष्ठ रचनाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति कर मंच को काव्य के रस से सराबोर कर दिया. यह 2020 वर्ष की अंतिम काव्य गोष्ठी थी. मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) शरद नारायण खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्था जिस प्रकार से समर्पित भाव से सारस्वत सेवा का कार्य संपन्न कर रही है, वह गहन अभिनंदनीय है. उन्होंने समस्त प्रतिभागी कवियों के प्रति मंगलकामनाएं अभिव्यक्त कीं तथा श्रेष्ठ प्रेम मुक्तक प्रस्तुत कर कार्यक्रम की सरसता के साथ शुरुआत की. कार्यक्रम के अंत में मंच की उपाध्यक्ष आरती तिवारी सनत जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्र गान साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की. तकनीकी सहायता प्रदान किया स्वाति सरू जैसलमेरिया, अजय पटनायक, अनुज‌ मेरठी, अभिनव श्रीवास्तव ने. सभी प्रतिभागी रचनाकारों को जिन्होंने हिंदी भाषा के विकास उत्थान के लिए मंच में सतत सृजन कार्य किया. मंच द्वारा सभी साहित्यक रचनाकारों (300 से भी अधिक रचनाकारों) को मातृका काव्य-अनुरागी सम्मान से सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल शुभकामनाएं दीं.

Published: 22-12-2020

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल