सिमैप द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान मेला
विगत 2004 से सीएसआईआर सिमैप द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस साल भी विगत 30 और 31 जनवरी को दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन संस्थान परिसर में किया गया।
मेले में देश के अलग अलग राज्यों के गांवों से आए प्रधान, किसान पुरुष और महिलाएं शामिल हुए।
मेले का उद्देश था किसानों, ग्रामीण महिलाओं और संस्थान द्वारा उत्पादित उत्पादों और उनसे निर्मित वस्तुओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाना ।
दो दिवसीय मेले में लखनऊ और आस पास के किसान, युवक युवतियों के अलावा कृषि विज्ञान के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सभी ने उत्साहपूर्वक मेले में मौजूद नाना प्रकार के स्टॉल्स और उनके द्वारा निर्मित कारगर वस्तुओं को देखा, समझा और जाना, साथ ही सिमैप द्वारा हर्बल और औषधीय पौधे और विभिन्न प्रकार की तकनीक से निर्मित सौन्दर्य, चिकित्सा, घरेलू, पेय और अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुओं की जानकारी और आवश्कतानुरूप खरीदारी भी की। किसान मेले में आकर उत्पादों की जानकारी ने सभी का बहु ज्ञानवर्धन किया।।
मेले में गांव नगुआ मऊ, ज़िला बाराबंकी से आई विनीता वर्मा ने अपने उत्पादों की जानकारी देते हुए बताया कि सिमैप से उन्होंने फूलों (मंदिरों में अर्पित) से अगरबत्ती और धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लिया था और आज उनके साथ लगभग 150 महिलाएं जुड़ी हैं जिनके साथ वे अगरबत्ती, धूपबत्ती, धूप कोन ही नहीं गाय के गोबर से दीपक, किरिंग्स, ओपले, समराजी, चरण पादुका, कामधेनु, दुर्गा, गणेश लक्ष्मी फेस आदि गृह, पूजन उपयोगी और गृह सजावटी सामान तैयार करती हैं, विनीता कहती हैं कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना ही हमारे समूह का ध्येय है और इसके लिए हम आस पास की महिलाओं को प्रेरित और प्रशिक्षित भी करते हैं।
सस्टेनेबल क्लस्टर प्रोजेक्ट(CIMAP) में कार्यरत रिया जायसवाल स्टॉल के बारे में जानकारी देते हुए बताती हैं कि wex room freshner, विभिन्न आकार और डिजाइन के सुगन्धित कैंडल्स, शहद आदि हैं, जिन्हें बाराबंकी की प्रशिक्षित महिलाओं ने तैयार किया है । शुरू शुरू में उन्हें परेशानी होती थी लेकिन बनाते बनाते वे प्रशिक्षित हो गई ।
आज मेले में इन महिलाओं द्वारा ही कैंडल्स लगाए गए हैं। सभी बेहद खुश हैं क्योंकि स्वालंबन और रोज़गार से महिलाओं में एक नया आत्मविश्वास आया है।
मधुमेह रोगियों के लिए स्वास्थ्यवर्धक ब्लैक पोटेटो, लेमनग्रास से कॉकरी सेट और बर्मी खाद के स्टॉल ने भी सभी को बेहद आकर्षित किया।।
इसके अतिरिक्त CIMAP उत्पादों जैसे क्रैकनील, पैनछू, रोज़ वाटर, हेल्दी ड्रिंक, अगरबत्ती, धूपबत्ती, फेसवॉश, लोशन, क्रीम के स्टॉल पर भी आंगंतुकों की मौजूद भीड़ और उनकी खरीदारी ने किसान मेले को पूर्णतः सफल बनाया।
- बबिता बसाक, लखनऊ।