Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

एनपीएस वात्सल्य योजना : शुभारंभ

एनपीएस वात्सल्य योजना का उतर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भव्य शुभारंभ

शुभारंभ
शुभारंभ

बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली से बच्चों के लिए विशेष रूप से बनाई गई एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग पं. दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में की गई। इस मौके पर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इंडियन बैंक के अंचल प्रमुख कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा, "एनपीएस वात्सल्य योजना भविष्य की वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम है।" कार्यक्रम में अभय कश्यप को Pran Card भी प्रदान किया गया। जादूगर सलमान ने जादू के माध्यम से योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर इंडियन बैंक के प्रमुख कमलेश चंद्र त्रिपाठी, अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडेय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

सहारनपुर

सहारनपुर में खलासी लाइन स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी एनपीएस वात्सल्य योजना के शुभारंभ का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक और जादू शो के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को योजना की जानकारी दी गई। लीड बैंक प्रबंधक प्रवीन जमुआर ने योजना के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनपीएस वात्सल्य योजना कैसे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगी। कार्यक्रम में एक बालिका का पंजीकरण कर योजना का शुभारंभ भी किया गया। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख ललित भाटिया, खंड शिक्षा अधिकारी सोनवीर सिंह, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री कृपाल मलिक और विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

लखनऊ

लखनऊ में भी एनपीएस वात्सल्य योजना का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजना के फायदे बताए गए और बच्चों को पेंशन योजना के महत्व से अवगत कराया गया। लीड बैंक प्रबंधक ने अभिभावकों को योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया समझाई और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का आह्वान किया।

अयोध्या

एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत अयोध्या में भी बच्चों के लिए परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (प्राण कार्ड) का वितरण किया गया। जनपद के सभी बैंकों में पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, और योजना के प्रारंभिक चरण में ही लगभग 250 से 300 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है।बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित बनर्जी ने बताया कि जनपद के सभी बैंकों में पंजीकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

उन्होंने कहा, "देशभर की तरह अयोध्या में भी शत-प्रतिशत बच्चों का पंजीकरण कराया जाएगा।" इस पहल से अभिभावकों के चेहरे पर संतोष की झलक दिखी, क्योंकि अब बच्चों के भविष्य और उनके रिटायरमेंट जीवन की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित हो गई है।


Published: 19-09-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल