Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

त्रिपावनी पूर्णिमा पर्व : श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

गत 23 मई को देश विदेश में बुद्ध पूर्णिमा, बुद्ध जयंती और त्रिपावनी पूर्णिमा पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया।

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया
श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

राजधानी लखनऊ में भी भगवान बुद्ध की 2586वी जयंती के पावन पर्व लाटूश रोड और रिसालदार पार्क स्थित बौध विहार मंदिरों में भी मनाया गया।

लाटूश रोड स्थित बोधि सत्व विहार में आज सुबह से ही बौद्ध सम्प्रदाय और अन्य सम्प्रदाय के लोगों ने यहां आकर महात्मा बुद्ध के दर्शन किए, सभी ने प्रार्थना सभा में शामिल होकर बौद्ध उपदेशों को शांतिपूर्वक स्मरण किया।

इस अवसर पर बोधि सत्व विहार के इंचार्ज कल्याण मित्रो भिक्षु ने बताया कि त्रिपावनी पूर्णिमा के पावन पर्व पर मंदिर को विद्युत झालरों से सजाया गया है इस बौद्ध विहार की स्थापना 1907 में हुई थी, मंदिर का वातावरण स्वच्छ, सुन्दर और शांतिपूर्ण है, मंदिर के पूजा कक्ष में भगवान बुद्ध की पीतल, पत्थर और काष्ठ की तीन बड़ी और 11 अन्य छोटी मूर्तियां हैं।

आज सुबह भगवान बुद्ध को शुद्ध जल, दूध और नारियल पानी से स्नान कराया गया, इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण आए और उन्होंने , पूजा कक्ष, मंदिर परिसर और बोधिवृक्ष के नीचे मोमबत्ती और अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना की क्योंकि भगवान बुद्ध कहते है आत्म दीपो भव: अर्थात् अपना दीपक स्वयं बनो।
दोपहर में सभी ने पूड़ी, सब्जी और खीर प्रसाद का ग्रहण किया ।

आशियाना निवासी पूर्णिमा बरुआ ने बताया कि लखनऊ में लगभग 30 बौद्ध परिवार हैं। आज के दिन को हम लोग उत्सव के रूप में मनाते हैं शादी और मुंडन जैसे शुभ कार्य भी आज ही होते हैं। अंधेरे से लड़ो मत, थक जाओगे। ध्यान का दीपक जलाओ अंधेरा चुपचाप विदा हो जायेगा, यही बुद्ध ज्ञान है।

- बबिता बसाक, लखनऊ


Published: 24-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल