Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री कृष्ण कुंज आश्रम : विराट संत सम्मेलन

श्री कृष्ण कुंज आश्रम में ब्रह्म महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री वेणुगोपाल का 26 वां ब्रह्म महोत्सव कृष्ण कुंज माया कुंड ऋषिकेश में वैशाख चतुर्थी सोमवार 6 मई से वैशाख शुक्ल तृतीया (अक्षय तृतीया) शुक्रवार 10 मई तक आयोजित किया जा रहा है ।

विराट संत सम्मेलन
विराट संत सम्मेलन

बृहस्पतिवार चतुर्थ दिवस को जगतगुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज श्री की अध्यक्षता में कृष्ण कुंज आश्रम माया कुंड में विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया गया । युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज ने हरिद्वार ऋषिकेश से आए हुए सभी महामंडलेश्वर जगतगुरु श्री महंतो का शॉल पुष्पहार पहनाकर ऋषि कुमार ने वेद मित्रों के द्वारा संतों का स्वागत सत्कार किया गया

महामंडलेश्वर हरि चेतनानंद महाराज ने कहा कि जीवन में गुरु ही सच्चा मार्गदर्शक होता है भक्तों को भगवान के दर्शन भी सद्गुरु की प्रेरणा से ही प्राप्त होते हैं और उसका जीवन मुक्ति के मार्ग की ओर प्रशांत होता है उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में हम लोग अपनी संस्कृति को भूल कर रहे हैं

महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज एवं महामंडलेश्वर हठ योगी महाराज ने कहा कि कृष्ण कुंज आश्रम भारतीय संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचने का काम कर रहा है गौ सेवा हो गरीब बच्चों की निशुल्क शिक्षा दीक्षा एवं संस्कृत विद्यालय खोलकर निशुल्क गुरुकुल परंपरा को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं
संतो के माध्यम से युवाओं को सनातन की ओर जोड़ते हुए वसुदेव कुटुंबकम की परिभाषा को सत्य साबित किया है

इस अवसर पर उत्तराखंड शासन के वित्त मंत्री माननीय प्रेमचंद अग्रवाल कृष्ण कुंज आश्रम पहुंचकर सभी संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया

महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज महामंडलेश्वर विष्णु दास महाराज महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज योगी आशुतोष महाराज रवि देव शास्त्री महाराज सुतीक्ष्ण मुनि महाराज दिनेश दास शास्त्री महाराज कार्यक्रम का संचालन तुलसी

मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया ब्रह्म उत्सव में आए सभी जगद्गुरु महामंडलेश्वर श्री महंतो वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरण विद् का कृष्ण कुंज के युवराज स्वामी गोपालाचार्य महाराज ने सभी का आभार प्रकट किया एवं 10 तारीख को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान वेणुगोपाल का अभिषेक एवं नगर शोभा यात्रा निकलेगी

गणेश दास महाराज संजय दीक्षित सुनील तोमर पी के श्रीवास्तव विजय वशिष्ठ रोशन लाल राकेश मोहन मोहनलाल पांडे सुनील शर्मा कृष्णा तिवारी नवीन शर्मा रितिक तिवारी सौरभ अमन शर्मा नवीन अन्य मौजूद रहे


Published: 09-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल