Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अपने बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए नवीन जिन्दल को जिताएं : शालू जिन्दल

कौशल विद्या केंद्र, स्कूल और अन्य शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से कुरुक्षेत्र को देश का अग्रणी संसदीय क्षेत्र बनाएंगे।

शालू जिन्दल
शालू जिन्दल
कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन जिन्दल की पत्नी और नेशनल बाल भवन की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने कहा कि समाज की सेवा करना ही उनके पति का मुख्य ध्येय है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नवीन जिन्दल को भारी मतों से विजयी बनाएं।
 
श्रीमती जिन्दल आज लाडवा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह के सान्निध्य में आयोजित शक्ति केंद्र प्रमुखों की बैठक में अपने विचार प्रकट कर रही थीं। इस बैठक का आयोजन पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया।
 
सौदान सिंह ने इस अवसर पर आह्वान किया कि नवीन जिन्दल की विजय सुनिश्चित करने के लिए सभी जुट जाएं। हम हरियाणा की 10 की 10 सीटें जीतेंगे और मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे।
 
इस अवसर पर श्रीमती जिन्दल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में सीबीएसई के अंतर्गत 12 वीं तक आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्कूल खोला जाएगा, जिसमें हॉस्टल की सुविधा भी होगी और स्कूल का सारा खर्च जिन्दल फाउंडेशन वहन करेगा। इसी तरह यशस्वी योजना भी चलाई जाएगी, जिसमें गरीब परिवारों की बेटियों को दसवीं व 12 वीं कक्षा के बाद उनकी रुचि के अनुसार उच्च शिक्षा निशुल्क दिलाई जाएगी। दिव्यांग बच्चों के लिए जिन्दल आशा के तहत विशेष प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक सुविधाएं दी जाएंगी।
 
श्रीमती शालू जिन्दल ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आधुनिक मेडिकल सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस लगाएंगे, जिनसे दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तुरंत इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रवि बतान, प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता, जयसिंह पाल,जिले के अनेक पदाधिकारी, मंडलाध्यक्ष और शक्ति केंद्र प्रमुख उपस्थित थे।
 
- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

Published: 07-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल