Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र : डोर टू डोर अभियान

भारतीय जनता पार्टी ने 25 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर अपना जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पूरे कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 के 9 विधानसभा क्षेत्रों कल देर शाम डोर टू डोर अभियान चलाया गया।

डोर टू डोर अभियान
डोर टू डोर अभियान
भारतीय जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नवीन जिन्दल की पत्नी और नेशनल बाल भवन की पूर्व चेयरपर्सन शालू जिन्दल ने आज लाडवा की वीआईपी कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, इंद्री चौक के पास, संजय गांधी मेमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल और कुरुक्षेत्र में सेक्टर - 8,4,7, मॉडल टाउन और कल्याण नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में कुरुक्षेत्र के विकास का रोडमैप रखा और बताया कि प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए लोगों के साथ मिलकर वे क्या-क्या काम करेंगी।
 
श्रीमती जिन्दल का सभी स्थानों पर जोरदार स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि यशस्वी योजना के तहत उन गरीब और लाचार बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं पढ़ पा रही हैं। उनकी ट्यूशन फीस का भार वे उठाएंगी जो 10 वीं और 12 वीं कक्षा पास करके डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहती हैं या कोई बड़ा काम करना चाहती हैं। उन्होंने दिव्यांग लोगों, खासकर बच्चों के पुनरुद्धार और विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए जिन्दल- आशा केंद्र भी खोलने की घोषणा की जहां उन्हें हर तरह के उपचार और शिक्षा दी जाएगी।
 
श्रीमती जिन्दल ने एक बार फिर युवाओं के लिए कौशल विद्या केंद्र खोलने की घोषणा की, जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल में नवीन जिन्दल ने सगुन योजना में 10 करोड़ रुपये खर्च किये क्योंकि यहां की हर बेटी को उन्होंने अपनी बेटी माना। उन्होंने 70 हजार टॉयलेट बनाकर कुरुक्षेत्र को स्वच्छ जिला बनाने में योगदान किया।
 
श्रीमती जिन्दल ने 25 मई को कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर नवीन जिन्दल को जिताने की अपील की, जिससे तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर विकसित भारत का सपना साकार किया जा सके। इस अवसर पर नरेंद्र सिंघल, संदीप गर्ग, उमा सुधा, साक्षी खुराना, डॉ. पवन सैनी, ममता सैनी, अमन चौपड़ा, अश्विनी चौपड़ा, तरसेम बकाली, पवन गर्ग आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
 
क्षेत्र के सभी 9 के 9 विधानसभा क्षेत्रों कल देर शाम डोर टू डोर अभियान चलाया गया। थानेसर विधानसभा क्षेत्र की न्यू कॉलोनी में नवीन जिन्दल और राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने मिलकर डोर टू डोर अभियान चलाया। इस अभियान में उनके साथ थानेसर नगरपरिषद की निवर्तमान अध्यक्ष उमा सुधा,भाजपा जिला अध्यक्ष रवि बतान, युवा भाजपा मोर्चा जिला अध्यक्ष साहिल सुधा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव सीकरी, शाम जुनेजा,गोरे लाल जुनेजा,भाजपा नेत्री लक्ष्मी अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, दीपक चौहान, रविंद्र सांगवान, फतेहचंद गांधी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल और राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने घर घर जाकर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि भाजपा हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि पूरे कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में एक साथ सभी 9 के 9 विधानसभा क्षेत्रों में डोर टू डोर अभियान चलाया गया और लोगों से 25 मई को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की गई। भाजपा नेत्री एवं नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष उमा सुधा ने भी डोर टू डोर अभियान में नारी शक्ति को अपना आशीर्वाद और समर्थन नवीन जिंदल को देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया।
 
- वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

Published: 04-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल