Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

बेटे को बचाने में पिता : बहाव की चपेट में लापता

बेटे को बचाने के लिए गंगा में कूदे पिता भी तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गए। घटना मालाकुंठी पुल के पास की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन आज दोनों पिता-पुत्र का कोई सुराग नहीं लगा।

बहाव की चपेट में लापता
बहाव की चपेट में लापता
जानकारी के मुताबिक सेलाकुई देहरादून निवासी संजय थापा (52) परिवार के साथ देवप्रयाग लौट रहे थे। इसबीच वह मालाकुंठी पुल के पास रुके और गंगा नदी में नहाने के लिए उतर गए। नहाते समय संजय थापा का 23 वर्षीय बेटा आशीष थापा गंगा में डूबने लगा। तभी बेटे को बचाने के लिए संजय ने भी नदी में छलांग लगा दी। देखते ही देखते दोनों गंगा के तेज प्रवाह में ओझल हो गए।
 
मौके पर मौजूद संजय की पत्नी सरिता थापा और एक और पुत्र दिव्य के शोर मचाने पर लोगों मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि आज गंगा में डूबे दोनों पिता-पुत्र का पता नहीं चल सका।
 
सप्ताहभर मे गंगा में डूबे लोग
 
– संजय थापा और आशीष थापा निवासी सेलाकुई देहरादून निवासी (घटनास्थल मालाकुंठी)
 
– कनिष्क राणा, छात्र, निवासी रोहणी दिल्ली (घटनास्थल नीम बीच)
 
– नेहा, बैंककर्मी, निवासी पीलीभीत (घटनास्थल मस्तराम घाट) लक्ष्मणझूला
 
– साहिल गुप्ता, छात्र, निवासी नोएडा (घटनास्थल मस्तराम घाट) लक्ष्मणझूला
 
– रवि कुमार निवासी उत्तरप्रदेश (घटनास्थल नीम बीच )
 
– मेघा लाल निवासी उत्तरप्रदेश (घटनास्थल मस्तराम घाट) 

Published: 02-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल