Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 : 105 प्रत्याशियों का नामांकन

मोहनलालगंज (अ0जा0) में 02, लखनऊ में 09, अमेठी में 05, जालौन (अ0जा0) में 02, झांसी में 07, हमीरपुर में 04, बांदा में 01, फतेहपुर में 06, कौशाम्बी (अ0जा0) में 02, बाराबंकी (अ0जा0) में 03, फैजाबाद में 01, कैसरगंज में 03, गोण्डा में 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया 

105 प्रत्याशियों का नामांकन
105 प्रत्याशियों का नामांकन
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा निर्वाचन की तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया संचालित है।
 
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 26 अप्रैल, 2024 (शुक्रवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक 105 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 01 मई को 51 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसके पहले 54 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अब तक 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 01 मई को 01 प्रत्याशी ने नामांकन किया। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य किये जा सकेंगे। 
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पाँचवें चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 01 मई को 51 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमेंः-
 
34-मोहनलालगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी से आर0के0 चौधरी, बहुजन मुक्ति पार्टी से सुशील कुमार ने नामांकन किया।
 
35-लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी से रविदास मेहरोत्रा, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से पंकज कुमार सिंह, भारतीय सर्वधर्म पार्टी से शालिनी अस्थाना, भारतीय नवक्रांति पार्टी से मनीष मौर्य, राष्ट्र उदय पार्टी से नीलम शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशियों में अविनाश चन्द्र जैन, अखण्ड प्रताप सिंह, विवेक कुमार झा, इस्तियाक अली ने नामांकन किया।
36-रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन शून्य रहा।
 
37-अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से नन्हे सिंह चौहान, संयोग वादी पार्टी से शैलेन्द्र कुमार, समझदार पार्टी से संतराम, जनशक्ति समता पार्टी से दिनेश चन्द्र मौर्य, निर्दलीय प्रत्याशी में अजय कुमार ने नामांकन किया।
45-जालौन (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाजवादी पार्टी से नारायण दास, अल-हिन्द पार्टी से गंगा सिंह ने नामांकन किया।
46-झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से रवि प्रकाश, निर्दलीय प्रत्याशियों में सतीश यादव, हीरालाल, रमेश, इंद्र सिंह, लाखन, प्रदीप कुमार गुप्ता ने नामांकन किया।
47-हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्पष्टवादी जन आधार पार्टी से संजीव कुमार, राष्ट्रीय बुन्देलखण्ड विकास पार्टी से पारथ सिंह, राष्ट्र उदय पार्टी से बृजेश कुमार पाल, निर्दलीय प्रत्याशी में राजेश सिंह ने नामांकन किया।
48-बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए लोग पार्टी से बाबूलाल ने नामांकन किया।
49-फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से साध्वी निरंजन ज्योति, बहुजन समाज पार्टी से मनीष सिंह सचान, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से राम बिहारी, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से राजेश कुमार पटेल, परिवर्तन समाज पार्टी से कमलेश कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी में वीरेन्द्र सिंह ने नामांकन किया। 
50-कौशाम्बी (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से विनोद कुमार सोनकर, निर्दलीय प्रत्याशी में मुन्ना लाल ने नामांकन किया। 
53-बाराबंकी (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से तनुज पुनिया, पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी से प्रो0 (डॉ0) रामगुलाम राजदान, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से प्रेमचन्द्र हरिजन ने नामांकन किया।
54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी से बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी ने नामांकन किया। 
57-कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से नरेन्द्र पाण्डेय, निर्दलीय प्रत्याशियों में नबी अहमद, अरूणिमा पाण्डेय ने नामांकन किया।
59-गोण्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से सौरभ, समाजवादी पार्टी से श्रेया वर्मा, राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया से विनीता कौशल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से राघवेन्द्र, निर्दलीय प्रत्याशियों में ओमप्रकाश तिवारी, राम उजागर ने नामांकन किया।
 
इसी प्रकार 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए अब तक 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। 01 मई को आम आदमी पार्टी से नन्दनी रंजन ने नामांकन किया।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पंचम चरण की 14 लोकसभा सीटों तथा 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 03 मई, 2024 (शुक्रवार) निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच 04 मई (शनिवार) को की जायेगी। 06 मई, 2024 (सोमवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है।
 
इसके उपरान्त इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जायेगी। पंचम चरण का मतदान 20 मई, 2024 (सोमवार) को सम्पन्न होगा। उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जायेगी। 
 
उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये है।     
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 25,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 12,500 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। विधानसभा उप चुनाव के लिए सामान्य श्रेणी के प्रत्याशी को 10,000 रुपये तथा अनु0जाति/अनु0जनजाति के प्रत्याशी को 5000 रुपये जमानत धनराशि जमा करनी होगी। राष्ट्रीय/राज्यीय दलों के प्रत्याशियों को निर्वाचन क्षेत्र का एक निर्वाचक प्रस्तावक के रूप में तथा रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी। 
 
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक प्रत्याशी के लिए व्यय की अधिकतम सीमा 40 लाख रुपये निर्धारित है। नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि के भीतर अधिकतम 03 वाहन तथा प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति होगी। राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों को फार्म-ए तथा फार्म-बी नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई, 2024 (शुक्रवार) को अपराह््न 03 बजे तक दाखिल करना होगा

Published: 01-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल