Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महानगर कांग्रेस ऋषिकेश : विद्युत् दरों में बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन

महानगर कांग्रेस ऋषिकेश ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को राज्य सरकार द्वारा विधुत दरो में की गई बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया

विद्युत् दरों  में बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन
विद्युत् दरों में बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन

महानगर कांग्रेस ऋषिकेश ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को राज्य सरकार द्वारा विधुत डरो में की गई बढ़ोतरी को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया इसी क्रम में जिलाध्यक्ष परावादून मोहित उनियाल व महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद राज्य में लगभग 7% की विद्युत दरों में बढ़ोतरी की है

जोकि राज्य के हर गरीब व मध्यम वर्गीय नागरिक पर आर्थिक बोझ बढ़ाएगी, उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है जब देश के अन्य राज्यों को उत्तराखंड विद्युत आपूर्ति करने का काम करता है तो राज्य सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लोगों पर ही अत्यधिक बिजली की दरों को बढ़ाकर आर्थिक बोझ डालने का काम किया जा रहा है यह सरकार की कुनीतियों के कारण हो रहा है

इसके साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा एवं मदन मोहन शर्मा जी ने कहा कि सरकार का ये कृत्य राज्य की जनता के साथ धोखा व छलावा है जब राज्य की जनता ने विकास और सुशासन के नाम पर पूरे प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार देने का काम किया तो राज्य सरकार ने उत्तराखंड की भोली भाली जनता को सुविधा प्रदान करने के बजाय अपने पूरे कार्यकाल में यहाँ की शांति प्रिय जनता को ठगने का काम किया जिसका हम सभी कांग्रेसजन विरोध करते हैं तथा आगे भी इसी प्रकार से जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे ।

मौके पर जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल महानगर, अध्यक्ष राकेश सिंह, मदन मोहन शर्मा, बैसाख सिंह पयाल, दीप शर्मा,संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, मण्डलम अध्यक्ष कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग,रविंद्र भारद्वाज,राजेश शाह,पार्षद राधा रमोला, भगवान सिंह पंवार, देवेंद्र प्रजापति,कमला प्रधान, मालती, सरोज देवरानी, रेनू नेगी, हरी सिंह नेगी, एडवोकेट अजय ठाकुर, अभिनव मलिक, रमाशंकर राजभर, मनीष जाटव, अशोक शर्मा, राजेश शर्मा, नरेन्द्र सिंह नेगी,गौरव यादव, सुजीत रावत,रमेश चौहान सहित अन्य मौजूद रहे ।


Published: 30-04-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल