Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

योग से रोग भागते हैं : दुर्गा शंकर मिश्र

आज नेशनल पीजी कॉलेज हजरतगंज के प्रांगण में योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं प्रयाग आरोग्यम केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी की और भावी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।

दुर्गा शंकर मिश्र
दुर्गा शंकर मिश्र
 प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं का 40 व 60 का अनुपात रहा। कालेज प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह, योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय महासचिव डॉ. शिवम मिश्र, उत्तर प्रदेश योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष प्रशान्त शुक्ल , जिला अध्यक्षा अर्चना वर्मा, जिला सचिव लोकेश पाण्डेय इस अवसर पर उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. राकेश पाठक ने किया। 
 
ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रमुख कारक विश्व योग दिवस से पूर्व आयोग के सर्वकालिक उन्नयन की दिशा में एक समायोजित एवं सम्मानित प्रयास है । दिनांक 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है लखनऊ के प्रसिद्ध योग संस्थान प्रयाग आरोग्यम केंद्र (योग प्रशिक्षण एवं योग अभ्यास केंद्र ) के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयुष मंत्रालय की योग विज्ञान से संबंधित विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु लखनऊ के समस्त योग अध्यापकों की  गरिमामय उपस्थिति कार्यक्रम में रही।
 
इस अवसर पर मुख्य सचिव डी.एस.मिश्र ने कहा कि भारतीय योग विज्ञान बीते दशक में विश्वव्यापी बना है और इसकी वैश्विक स्वीकार्यता बनी है। प्रयाग आरोग्यम केन्द्र के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में आकर मुझे योग विज्ञान के दर्शन समग्रता के साथ करने का सुअवसर मिला है। समत्वं योग उच्चते, योग कर्मसु कौशलं जैसे ऋषि वाक्यों की चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि योग का पूरा लाभ अष्टांग योग विज्ञान के माध्यम से ही उठाया जा सकता है।
 
योग को सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए उन्होंने कहा कि हिमालयवासी ऋषियों द्वारा प्रणीत यह संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को साकार करने में सक्षम है। इसीलिए आज दुनिया सनातन संस्कृति की ओर बड़ी आशा भरी दृष्टि से देख रही है। मुख्य सचिव ने कहा कि योग से रोग भागते हैं।
 
कार्यक्रम में भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र, छ: ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर चुके खेल जगत के जाने-माने हस्ताक्षर आनंदेश्वर पाण्डेय, नेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन के अतुल अग्निहोत्री, लखनऊ विश्वविद्यालय समाज कार्य विभाग के प्रोफेसर रूपेश कुमार, नाबार्ड के पूर्व डिप्टी जनरल मैनेजर प्रेम दत्त सारस्वत, योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के सचिव डॉक्टर शिवम मिश्र, भाग्योदय फाउंडेशन के महासचिव विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Published: 08-05-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल