Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

राष्ट्ररंग : द्वितीय दिवस

राष्ट्रीय कला मंच तीन दिवसीय राष्ट्ररंग कार्यक्रम जो की लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुज़फ़्फ़रनगर में चल रहा है। इस कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने "कलश सज्ज, चित्रकला व रंगोली" प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया।

द्वितीय दिवस
द्वितीय दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम राष्ट्रीय कला मंच तीन दिवसीय राष्ट्ररंग कार्यक्रम जो की लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, मुज़फ़्फ़रनगर में चल रहा है। इस कार्यक्रम के द्वितीय दिवस मे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने "कलश सज्ज, चित्रकला व रंगोली" प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया।

इस कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख श्री प्रदीप मेहता जी व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक श्री अभिनव दीप जी का रहना हुआ, राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत प्रमुख श्री मनोज सिंह जी एवं अभाविप क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा जी , प्रांत संगठन मंत्री तरुण सिंह जी , जिला संगठन मंत्री सिद्धार्थ स्वामी जी, राष्ट्रीय कला मंच प्रांत सहसंयोजक श्री हनी अहलावत की गरिमा में उपस्थिति रही।

कार्यकर्म के दौरान विद्यार्थियों ने "मेरे राम व विश्व गुरु भारत " विषय पर पेंटिंग्स रंगोली और और कलास सज्जा का कार्य किया।

राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक श्री अभिनव दीप ने कहा राष्ट्रीय कला मंच एक ऐसा मंच है जहाँ कला से जुड़े हुए हर व्यक्ति को अपनी प्रतिभा निखारने व अभिव्यक्त करने का मंच मिलता है| कलाकार समाज का आइना होते हैं। वह समाज में छिपी बहुरंगी प्रतिभा को अपने ब्रुश के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं। इसलिए नई पीढ़ी के कलाकारों को पुरानी पीढ़ी के कलाकारों से प्रेरणा लेते हुए इस कला को आगे बढ़ाना होगा। 

इस कार्यक्रम में पुरे प्रांत के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 300 छात्र छात्रा कलाकार ने प्रतिभा किया। प्रतिभागी कलाकारों के उत्साही थे । प्रवासी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के इस कार्य को खूब सारा और शुभकामनाएं प्रदान की।

इस कार्यक्रम में सहयोगी कार्यकर्ता के रूप में मानसी नामदेव, सनम शर्मा, गौरव, खुशी चौहान, राहुल, आदित्य सिंह, अनमोल सोनी, युक्त सैनी आदि उपस्थित रहे ।


Published: 14-03-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल