Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

मसूरी विधानसभा क्षेत्र : विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून अनारवाला में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत मंडी परिषद द्वारा 65 लाख रुपए से अधिक विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमे रू.22.77 लाख की लागत से विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा रू.42.25 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।

विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण
विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण

 इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वीर नारियों और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा के क्षेत्र वासियों का अपार स्नेह के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा जब मैं आपके सामने चुनाव के समय में आया था तो मैंने आपसे कहा था कि मैं एक मंत्री या विधायक नहीं बल्कि एक भाई के रूप में कार्य करूंगा और उस दिशा में लगातार कार्य कर रहा हूं।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि एमडीडीए द्वारा ₹12 लाख से नीरज के घर की ओर सीसी सड़क सहित विभिन्न स्थानों पर विद्युत खम्बे स्थापित किए गए। 02 करोड़ रुपए की लागत से नलकूप निर्माण का कार्य किया गया,

जिससे अब पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो गया है। पर्यटक स्थल गुच्छपानी में सुरक्षात्मक कार्य एवं सौंदर्यीकरण करवाया गया। मालसी में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण सहित खाला गांव में विभिन्न सड़कों का निर्माण, जोहड़ी गांव में सुरक्षा दीवार, आंतरिक सड़को का निर्माण किया गया। मंत्री ने कहा कि जल्द ही प्राथमिक विद्यालय अनारवाला के विद्यालय भवन भी बनाया जायेगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा भाजपा सरकार जो कहती है,वह करती है।

उन्होंने कहा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए प्रदेश में धामी सरकार जन भावनाओं के अनुरूप मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सतत प्रयासरत है।इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः देश का प्रधान सेवक बनाने के लिए भी स्थानीय लोगों से अपील की।


Published: 11-03-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल