Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गुरुद्वारा सिंह सभा : लाखों रुपए की धोखाधड़ी

लाखों रुपए की धोखाधड़ी
लाखों रुपए की धोखाधड़ी

शनिवार को पुराना बस अड्डा के पास होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रेलवे रोड के समीप गुरुद्वारा सिंह सभा के जत्थेदार,जगजीत सिंह जग्गा और प्रधान सरदार गुरमेल सिंह और सभी कमेटी के सदस्यों ने,गुरुद्वारा सिंह सभा ऋषिकेश के पूर्व प्रधान गोविंद सिंह और कमेटी के सभी सदस्यों पर आरोप लगाया है कि अपने कार्यकाल के दौरान प्रधान और सभी कमेटी के सदस्यों ने मिलकर गुरुद्वारा सिंह सभा में लाखों रुपए का घोटाला किया है। यही नहीं घोटाला पकड़े जाने पर उन्होंने शहर में गलत अफवाह उड़ानी चालू कर दी।

बताया कि हिंदू भाइयों को गुरुद्वारे में आने से रोका जा रहा है। बहुत सारे लोगों को इकट्ठा करके गुरुद्वारे में हंगामा करने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन मामला समझ में आने के बाद सभी लोग वापस चले गए। लोगों को जब यह पता चला कि गुरुद्वारे में प्रधान पद के लिए यह सब किया जा रहा है। और पूर्व प्रधान गोविंद सिंह और कमेटी के सदस्यों से जब प्रधान गुरमेल सिंह द्वारा हिसाब मांगा गया तो ,हिसाब देने से मना कर दिया गया।

वहीं गुरमेल सिंह ने आरोप लगाया गया कि गुरुद्वारा सिंह सभा की जो प्रॉपर्टी देहरादून रोड पर थी। उसे भी कोडियो के भाव बेच दिया गया। जो भी धनराशि मिली उसका भी हिसाब नहीं दिया जा रहा है। यही नहीं गुरुद्वारा साहिब की जो एक संपत्ति सब्जी मंडी में है। उसे भी इन सभी लोगों के द्वारा साजिश रच कर खुर्द बुरद कर बेचने की कोशिश की जा रही है।

अपने कार्यकाल के दौरान इन लोगों ने ठेकेदार और अन्य लोगों का भुगतान भी नहीं किया। आज भी गुरुद्वारे के ऊपर ठेकेदार और अन्य लोगों की लाखों रुपए की देनदारी है। लेकिन पूर्व प्रधान सरदार गोविंद सिंह और कमेटी के सदस्यों द्वारा कोई भी हिसाब नहीं दिया जा रहा है। उल्टा हमारे खिलाफ ही पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

श्री गुरुद्वारा सिंह सभा में सर्वसम्मति से गुरुद्वारे के ऊपर जो बकाया धनराशि थी। उसका भुगतान करने के लिए एक कमेटी भी डाली गई थी। जिसमें लगभग 20 लाख रुपए इकट्ठे किए गए थे। वह कमेटी भी उठा ली गई लेकिन वह पैसा कहा गया उसका हिसाब भी आज तक नहीं दिया गया। जिस तरह से गुरुद्वारा सिंह सभा के नाम पर लाखों रुपए इकट्ठा किया जा रहा है और उसको गुरुद्वारा पर खर्च न करके उस धनराशि का गलत फायदा उठाया जा रहा है।

इसलिए हम लोग दोषियों को सजा दिलाने के लिए न्यायालय की शरण में जाएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ करवाई की जाएगी। मौके पर गुरमेल सिंह, बलवंत सिंह ,जगजीत सिंह, भानु प्रताप सिंह मौजूद रहें


Published: 09-03-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल