Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

महाशिवरात्रि : गौशाला निर्माण की शुरुआत

महाशिवरात्रि पर पातालेश्वर महादेव मंदिर समिति के सौजन्य से भव्य मेला, 6th विशाल जागरण व भंडारे का किया गया आयोजन, पातालेश्वर महादेव बद्री गौशाला ट्रस्ट के सौजन्य से भूमि पूजन के साथ लावारिश गौ वंश के संरक्षण हेतु की गई गौशाला निर्माण की शुरुआत।

गौशाला निर्माण की शुरुआत
गौशाला निर्माण की शुरुआत

महाशिवरात्रि के अवसर पर कल 8 मार्च 2024 को पातालेश्वर महादेव मंदिर समिति कौड़ियाला के सौजन्य से पातालेश्वर महादेव शिव मंदिर कौड़ियाला में दिनभर विशाल मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कौडियाला सहित आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों के 2 हजार से ऊपर शिव भक्तों ने शिव मंदिर जाकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन किया।

शिवरात्रि के पावन पर पर पातालेश्वर महादेव गौशाला ट्रस्ट के सौजन्य से ग्राम पंचायत सिंगटाली अंतर्गत कल आश्रित गांव वंशों के संरक्षण हेतु गौशाला निर्माण की दिशा में भूमि पूजन कर गौशाला निर्माण का कार्य भी शुरू किया गया। पातालेश्वर महादेव बद्री गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीकान सिंह राणा, सचिव गजेंद्र राणा, उपाध्यक्ष सुनील राणा, संरक्षक देवेंद्र वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष शूरवीर सिंह कबसूदी द्वारा विधिपूर्वक भूमि पूजन कर गौशाला निर्माण के दिशा में सुदृढ़ कदम बढ़ाए।

आने वाले वक्त में पातालेश्वर महादेव बद्री गौशाला ट्रस्ट के सौजन्य से ग्राम सभा सिंगटाली अंतर्गत गौशाला निर्माण से जुड़े सभी कार्यों को पूर्ण कर क्षेत्र अंतर्गत लावारिस घूम रही गोवंश के संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण कार्य किया जाएगा।

रात 9:00 बजे करीब पातालेश्वर महादेव मंदिर समिति कौड़ियाला के सौजन्य से मंदिर में छटवा विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन गायक अमन खरोला, लोक गायक अमित, राकेश पवार और जागरण गायक दीपक कुमार द्वारा उपस्थित भक्तों का रात भर भजन कीर्तनों के साथ मनोरंजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम पातालेश्वर महादेव मंदिर समिति कौड़ियाला के सम्मानित अध्यक्ष कान सिंह राणा, सुनील राणा व अध्यात्म पर भरोसा रखने वाले प्रमोद पुंडीर द्वारा किया गया। साउंड की संपूर्ण व्यवस्था राकेश राणा द्वारा की गई थी।


Published: 09-03-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल