Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

हरियाणा : करनाल लोकसभा की सीट पर नया चेहरा

देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है सभी पार्टियों से जुड़े हुए नेता हर पार्टी हर नेता अपने दौरे और रैलियां को तेज करने में जुटे है।

 करनाल लोकसभा की सीट पर नया चेहरा
करनाल लोकसभा की सीट पर नया चेहरा
हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों में सबसे हॉट सीट कहीं जाने वाली सीएम सिटी करनाल लोकसभा की सीट पर एक नया चेहरा सामने आया है। कांग्रेस पार्टी की अगर बात करें तो नेहरू परिवार के नजदीकी माने जाने वाले संतराम शर्मा के सुपुत्र राजेश शर्मा ने भी चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है जहां तक माना जा रहा है कि राजेश शर्मा करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।
 
इतिहास भी दे रहा गवाही।
 
अगर लोकसभा चुनाव में बाहरी उम्मीदवार की बात की जाए तो करनाल लोकसभा एक ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जिसमें आज तक चुनाव लड़ने वाले बाहरी उम्मीदवार को हार का सामना नहीं करना पड़ा और इस बार कांग्रेस करनाल लोकसभा सीट से राजेश शर्मा को उम्मीदवार बनाने की तैयारी में है।
 
राजेश शर्मा के पिता संतराम 75 वर्ष तक नेहरू परिवार के साथ रहे शायद उन्हें रिश्तो को ढाल बनाकर लोकसभा चुनाव में राजेश शर्मा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। राकेश शर्मा रोहतक के रहने वाले हैं और फिलहाल उनके निवास दिल्ली में है।
 
इतिहास के दो पहलू करनाल लोकसभा सीट से कोई बाहरी उम्मीदवार चुनाव नहीं हरा और दूसरा पहलू यह है कि जब-जब किसी भी पार्टी ने करनाल लोकसभा सीट पर किसी ब्राह्मण को उम्मीदवार बनाकर भेजा है जीत निश्चित हुई है।
 
नेहरू परिवार से संबंधों के बाद इंदिरा गांधी के साथ भी इस परिवार के अच्छे ताल्लुकात रहे हैं और अब सोनिया गांधी भी करनाल लोकसभा सीट के लिए राजेश शर्मा पर अपना विश्वास जता रही है।
 
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानी जाए तो मौजूदा सांसद संजय भाटिया इस बार करनाल लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और ऐसे में बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाकर उतारेगी।
 
करनाल में बीजेपी पार्टी का कोई मजबूत उम्मीदवार न होने के चलते कहीं करनाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस अपनी जीत निश्चित कर सकती है।

Published: 04-03-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल