Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

जजपा नेता : डॉ. अजय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत

जजपा नेता डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत खैहरा फार्म निवास स्थान पर शिरकत की। यहां पहुंचने पर डॉ. जसविंदर खैहरा के नेतृत्व में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

डॉ. अजय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत
डॉ. अजय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत

खैहरा फार्म पर पहुंचकर डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि जसविंदर खैहरा के परिवार के साथ उनका चार पीढ़ियों का साथ है। यह परिवार उनके परिवार के संघर्ष का साथी रहा है।

उन्होंने इस दौरान डॉ. जसविंदर खैहरा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जिला में युवा टीम बेहतरीन कार्य कर रही है, जोकि काबिलेतारीफ़ है।

इस दौरान डॉ. जसविंदर खैहरा ने जब ताऊ देवीलाल के साथ डॉ अजय सिंह चौटाला की युवावस्था का फ्रेम चित्र उन्हें भेंट किया तो वे गदगद नजर आए और पुरानी यादों में खो गए। इससे पूर्व अजय सिंह चौटाला पिहोवा हल्के के गांव गुमथला गढू, इशाक, सुरमी, झांसा व जलबेहडा समेत कई गांव में पहुंचे जहां अजय सिंह चौटाला का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जजपा नेता डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा पार्टी ताऊ देवीलाल की नीतियों पर आगे बढ़ रही है।

ताऊ देवीलाल जोकि पूरे देश के लोकप्रिय नेता रहे हैं और उनके दादा जी थे, उनकी शिक्षाओं पर चलते हुए जजपा पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह ताऊ देवीलाल की पाठशाला के विद्यार्थी हैं। उन्हीं से ही उन्होंने राजनीति करनी सीखी है और यह सीखा है कि किस प्रकार से जनता का दुख सुख का साथी बनना है। इन्ही शिक्षाओं के चलते ही आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार प्रदेश हित के कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में ऐसे-ऐसे कार्य पूरे हो रहे हैं जिनके बारे में कभी सोचा तक न था। भविष्य में भी इसी प्रकार से आगे बढ़ते हुए जजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता कार्य करेगा। अजय चौटाला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की लोकसभा और विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। इसके लिए सभी कार्यकर्ता कमर कस लें। चुनाव से पूर्व हर घर में जाकर लोगों से मिले और जजपा पार्टी की नीतियों के बारे में प्रचार-प्रसार करें।

उन्होंने कहा की एक बूथ एक योद्धा कार्यक्रम के तहत सभी बूथों पर एक योद्धा तैनात किया गया है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को अजय चौटाला समझकर कार्य करें, ताकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी पहले से भी अच्छा प्रदर्शन कर सके। इस मौके पर जजपा के जिला अध्यक्ष कुलदीप जखवाला, चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी, रणधीर सिंह, गुरलाल वरैच, होशियार सिंह, जोगध्यान लाडवा, राजेश पायलट, धीरज नैन, सतीश मढ़ाड, धर्मपाल बाजीगर, अमन बड़तोली व रवि सैनी सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खैहरा फार्म पर अजय चौटाला का स्वागत करते कार्यकर्ता।


Published: 28-01-2024

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल