Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

शिल्पकार रीटा शर्मा : पैचवर्क और एम्ब्रोडरी से 20 परिवारों को आत्मनिर्भर बना रही है

उत्तराखंड की शिल्पकार रीटा शर्मा का विशेष लगाव है अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ। 1 चादर पर पैचवर्क और एम्ब्रोडरी करने पर एक कारीगर को करना पड़ता 20 दिन काम।

पैचवर्क और एम्ब्रोडरी से  20 परिवारों को आत्मनिर्भर बना रही है
पैचवर्क और एम्ब्रोडरी से 20 परिवारों को आत्मनिर्भर बना रही है
उत्तराखंड देहरादून की शिल्पकार रीटा शर्मा स्वयं आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ अपने साथ 20 परिवारों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। यह शिल्पकार पैच वर्क और एम्ब्रोडरी का कार्य बखूबी कर रही है और एक से एक सुंदर चादर तैयार करती है। अगर शिल्पकार की माने तो पैच वर्क और एम्ब्रोडरी की एक चादर को तैयार करने में एक महिला को 20 दिन का समय लग जाता है। इस महोत्सव में चादर पर कान्हा की कढ़ाई और पैचवर्क का कार्य पर्यटकों के लिए लेकर आई है।
 
शिल्पकार रीटा शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में स्टॉल नंबर 12 पर पैच वर्क और एम्ब्रोडरी की चादरे व अन्य सामान रखा है। इस महोत्सव में पिछले 6 वर्षों से आ रही है और इस महोत्सव से उनका विशेष लगाव रहा है।
 
उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि इस महोत्सव के लिए चादर पर कान्हा की सीनरी तैयार की है, इस सीनरी को पैचवर्क व एम्ब्रोडरी से तैयार किया गया है। यह सारा कार्य हाथ से किया गया है, अगर एक महिला एक चादर पर कार्य करें तो पूरे 20 दिन में एक चादर तैयार होती है। इसलिए हाथ से बनी यह चादरे और अन्य उत्पाद पर्यटकों के लिए खास माना जाता है। इस महोत्सव में उनके पास 100 रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक का सामान रखा है।
 
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अलावा वे किसी अन्य महोत्सव में शिरकत नहीं करती, इसलिए यह महोत्सव उनके लिए खास रहता है। इसलिए कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर बार-बार आने का मन करता है। यहां पर प्रशासन की तरफ से व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं छोड़ी जाती है, लेकिन फिर भी सुधार की कुछ गुंजाईश रहती है। शिल्पकार का कहना है कि उनका देहरादून में सारा कार्य रहता है और विभिन्न परिवारों से 20 महिलाएं साथ जुड़ी है और प्रत्येक महिला की औसतन आय 10 से 15 हजार के बीच रहती है। सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करती है।

Published: 09-12-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल