Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

गुरु नानक देव की शिक्षाओं से लें प्रेरणा : अनिता ममगाई

नगर कीर्तन में महापौर ने सहभागिता कर शहरवासियों को दी गुरु पर्व की बधाई

अनिता ममगाई
अनिता ममगाई
सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। विभिन्न जगहों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया। गतका पार्टी की ओर से तलवारबाजी व विभिन्न करतब प्रस्तुत किए गए।
 
पंज प्यारे की अगुआई में शुरू हुए नगर कीर्तन में नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने भी सहभागिता कर शहरवासियों को गुरू पर्व की बधाई दी। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी पर पुष्प वर्षा के उपरांत कहा कि गुरूनानक देव जी महाराज एक महान व्यक्तित्व के स्वामी थे।
 
जिन्होंने समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम किया था। उनकी शिक्षाएं हमारे लिए प्रेरणा स्रोत का काम कर रही है। उन्होंने सभी को एक समान समझा व लोगों को आपस में प्रेम से रहने का संदेश दिया ।हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज के हित में कार्य करना चाहिए।

Published: 25-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल