Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, : छात्रसंघ की मांग कि 11 दिसम्बर से हो परीक्षा

पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में 20 नवंबर से प्रथम सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षाओं को छात्रसंघ ने 11 दिसंबर से करने की मांग की है।

छात्रसंघ की मांग कि 11 दिसम्बर से हो परीक्षा
छात्रसंघ की मांग कि 11 दिसम्बर से हो परीक्षा

 छात्रसंघ के अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने ऋषिकेश प्रेस क्लब सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि 20 नवंबर से एनईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं जबकि कि अभी तक कई छात्रों के परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरे हैं तथा कई छात्रों के परीक्षा फॉर्म में त्रुटि बनी हुई है जिन्हें छात्र-छात्राओं को सही करवाना है,

19 नवंबर से छठ पूजा का पर्व शुरू हो गया है छठ पूजा के कारण कई छात्र-छात्राएं अपने गांव गए हुए हैं वहीं 23, 24, 25, 26 व 27 नवंबर को सरकारी अवकाश है। जिससे छात्र संगठन के साथ ही छात्र- छात्राओं में आक्रोश बना हुआ है।

उन्होंने 20 नवंबर के स्थान पर 11 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर श्री देवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ने प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया तो छात्र संघ को धरना प्रदर्शन व आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इस दौरान आक्रोशित छात्र छात्राओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए कॉलेज परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया । पत्रकार वार्ता में छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव , उपाध्यक्ष निहारिका, सहसचिव राहुल गौतम, कोषाध्यक्ष साक्षी रांगड, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि व महासंघ उपाध्यक्ष विपिन तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे ।


Published: 18-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल