Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

स्पेशल मर्सी चांस : 20 नवम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

कुवि ने जारी की छात्रों को स्पेशल मर्सी चांस देने की अधिसूचना, 20 नवम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन।

20 नवम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
20 नवम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व अकादमिक परिषद के अनुमोदन व सिफारिशों पर गठित समिति ने रिअपीयर/इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट के यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों (सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षा) सहित डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सिज के ऐसे छात्र जिनके निर्धारित अवधि के सभी चांस समाप्त हो गए हैं, को स्पेशल मर्सी चांस देने की मंजूरी प्रदान की है।

लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 1990-91 से 2000-2001 के दौरान नामांकित छात्र अतिरिक्त फीस 30 हजार रुपये, परीक्षा शुल्क व विलम्ब शुल्क के साथ दिसम्बर 2023/जनवरी 2024 और अप्रैल/मई 2024 में तथा सत्र 2001-2002 से 2009-2010 के दौरान नामांकित छात्र अतिरिक्त फीस 25000 रुपये, परीक्षा शुल्क व विलंब शुल्क के साथ दिसम्बर 2023/जनवरी 2024 और अप्रैल/मई 2024 महीने में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2010-2011 ऑनवर्ड नामांकित छात्र 20 हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क, सामान्य परीक्षा शुल्क व विलंब शुल्क के साथ दिसम्बर 2023/जनवरी 2024 और अप्रैल/मई 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ओड सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षाएं (रिअपीयर/कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट) दिसंबर 2023/जनवरी 2024 में आयोजित होगी और इवन सेमेस्टर की परीक्षाएं (रिअपीयर /कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट) अप्रैल/मई 2024 में आयोजित की जाएगी। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।


Published: 16-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल