Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक : कृषि मंत्री

कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने की विभागीय समीक्षा बैठक

कृषि मंत्री
कृषि मंत्री

प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा मंगलवार को सचिवालय कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर में कृषि आच्छादन तथा वितरण की स्थिति, कृषि यंत्रों के वितरण, दलहन-तिलहन के मिनीकिट वितरण तथा उर्वरक उपलब्धता के विषय में विस्तृत समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान श्री शाही ने कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ किसानों को शीघ्र तथा निर्बाध रूप से मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दलहन-तिलहन के मिनीकिट जिनका वितरण अभी तक नहीं हो पाया है शीघ्र ही उन्हें बांट दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

कृषि यंत्रों के विषय में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाय जिससे जरूरतमंद किसानों को इसका लाभ मिल सके।

उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में उन्होंने कहा कि खपत तथा मांग के सापेक्ष वर्तमान में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है। रबी सीजन के लिए भारत सरकार द्वारा 35.12 लाख मीट्रिक टन उवर्रक उपलब्ध करा दिया गया है।

बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी, सचिव तथा निदेशक कृषि डॉ. राजशेखर तथा अन्य विभागीय उच्चाधिकारी उपस्थित थे।


Published: 07-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल