Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

प्रधानाचार्य गोविंद सिंह की अध्यक्षता में : मासिक बैठक का आयोजन

प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय इकाई की मासिक बैठक आहुत की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य द्वारा नव निर्विरोध निर्वाचित विद्यालय इकाई सह मंत्री भगवती जोशी व मनोनीत जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह का माल्यार्पण किया तथा अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।

मासिक बैठक का आयोजन
मासिक बैठक का आयोजन

श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज की इकाई के नवनिर्वाचित सहसचिव भगवती जोशी ने कहा कि वह अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए संगठन हित में सदैव कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करेंगे और शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे ,चाहे शिक्षकों की पुरानी पेंशन की मांग हो, वेतन विसंगतियां हो ,चयन वेतनमान प्रोन्नत वेतनमान के साथ-साथ शिक्षकों की जो भी समस्याएं होंगी उनको न्यायोचित तरीके से प्रधानाचार्य के दिशा निर्देशन में हल किया जाएगा।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह के द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा Ops रैली से संबंधित पत्र को रखा गया। और ops (पुरानी पेंशन Old Pension scheme) आंदोलन में बढ़-चढ़कर प्रतिभा करने के लिए कहा गया।

प्रधानाचार्य द्वारा सभी शिक्षकों को इस रैली में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा जब प्रांतीय अध्यक्ष ops में होते हुए भी रैली में भाग ले सकते है। तो आप लोग तो एनपीएस वाले हैं। आपको इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रांतीय अध्यक्ष डॉ० अनिल शर्मा को मजबूत करना चाहिए।

इसके पश्चात हरि सिंह द्वारा बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष डॉ० अनिल शर्मा ने सभी शिक्षकों को श्री नगर में आज होने वाली ops रैली में जाने का आहवान किया है। मौके पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलम जोशी ,उपाध्यक्ष रंजन अंथवाल सचिव सुखदेव कंडवाल, कोषाध्यक्ष नवीन मेंदोला अन्य मौजूद रहे ।


Published: 05-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल