Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

योग से रोगों के साथ मानसिक तनाव से भी मुक्ति : कमला

भारतीय योग संस्थान ब्रह्म सरोवर जिला कुरुक्षेत्र ने आज जिंदल सिटी कुरुक्षेत्र में एक नए केंद्र का शुभारंभ किया और भारतीय योग संस्थान का बैनर बलभद्र कौशिक केंद्र प्रमुख योग साधना केंद्र जिंदल सिटी को जिला प्रधान कमला देवी, डॉ. मनीष कुकरेजा, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, सीमा सांगवान, देवी दयाल सैनी द्वारा प्रदान किया गया।

कमला
कमला

कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला प्रधान व अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। मंच संचालन डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने किया। आसनों का अभ्यास देवदयाल सैनी, जगबीर सागवान, डा. बलभद्र कौशिक ने कराया। प्राणायाम का अभ्यास सुरेंद्र शर्मा ने कराया। जिला प्रधान कमला देवी ने कहा योग से शारीरिक और मानसिक बीमारियां दूर होती है तथा जीवन में सुख और शांति मिलती है।

डॉ. ओम प्रकाश शर्मा के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि उन्होंने लगातार एक महीना शहर से जिंदल सिटी में आकर साधकों को योगाभ्यास कराया। डॉ. मनीष कुकरेजाने बांसुरी वादन से वातावरण को संगीत मय बनाया। डॉ. बल्बधर कौशिक ने सभी का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि भविष्य में यह केंद्र निर्बाध रूप से चलता रहेगा।

इस अवसर पर कमलेश शर्मा सुदेश रानी,सुरेंद्र शर्मा, संस्थान के अन्य कार्यकर्ता एवं जिंदल सिटी के दर्जनों के साधक उपस्थित रहे।


Published: 05-11-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल