Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

कोराना काल में बंद हुई रेल सेवा : फिर से बहाल हुई

स्थानीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के अथक प्रयासों से पुनः आज शनिवार से कोटद्वार और दिल्ली के बीच चलने वाली नई रेल गाड़ी का शुभारंभ किया गया। 

फिर से बहाल हुई
फिर से बहाल हुई
कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली कोटद्वार आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव , विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी, सीएम धामी, सांसद तीरथ सिंह रावत , अनिल बलूनी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कोराना काल से दिल्ली और कोटद्वार के बीच रेल यात्रा पूरी तरह बंद हो गई थी । नतीजतन, कोटद्वार की जनता सहित पौड़ी जनपद को भारी मुश्किल का सामान करना पड़ रहा था।
 
शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि आज का दिन कोटद्वार ही नहीं पूरे पौड़ी जनपद के लिए महत्वपूर्ण है।
 
यह रेल सेवा के प्रारंभ होने से कोटद्वार के आर्थिकी पर प्रभाव पड़ेगा जिससे यहां के व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कोटद्वार वासियों को नई रेल गाड़ी की शुभारंभ की बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।
 
विधानसभा अध्यक्ष ने इसी ट्रेन को देहरादून से भी चलाने के लिए डीआरएम मुरादाबाद से बात की ओर साथ ही कोटद्वार से लखनऊ के बीच ट्रेन चलाने को लेकर भी प्रयास करने को कहा।
 
इस अवसर पर लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत, डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार, राजेन्द्र अंथवाल,प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला , कोटद्वार वीरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

Published: 28-10-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल