Media4Citizen Logo
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल
www.media4citizen.com

अपंजीकृत होटल : नियमानुसार होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश।

नियमानुसार होगी कार्यवाही
नियमानुसार होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने कहा किराजस्व विभाग, आबकारी, खनन, परिवहन विभाग, सिंचाई विभाग, पर्यटन, फूड सेफ्टी विभाग आदि विभाग अपने-अपने स्तर पर की गई एनफोर्समेंट की कार्यवाही और राजस्व वसूली का विवरण प्रस्तुत करें।

पर्यटन विभाग होटलों का पंजीकरण शत प्रतिशत करवाएं, अपंजीकृत पर नियमानुसार कार्यवाही करें।

राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग, खनन, पर्यटन, सिंचाई, उपनिबंधक कार्यालय, आबकारी, परिवहन, फूड सेफ्टी आदि विभागों को राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जितनी भी अवैध तरीके की गतिविधियां होती है उनको हतोत्साहित किया जाए ताकि सभी गतिविधियां वैधानिक प्रक्रिया में आए और राजस्व की किसी भी हनी को रोका जा सके।

जिलाधिकारी ने लगातार अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत नियमित रूप से छापेमारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी को जमीन की खरीद-फरोस्त के संबंध में जानकारी लेने तथा भूमि क्रय-विक्रय की किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के निर्देश भी दिए।
बैठक में खनन अधिकारी रवि नेगी, आरटीओ द्वारिका प्रसाद, एसडीओ वन विभाग लक्की शाह व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।


Published: 22-10-2023

Media4Citizen Logo     www.media4citizen.com
खबर आज भी, कल भी - आपका अपना न्यूज़ पोर्टल